अपराध

घुघली क्षेत्र के भुवनी गांव में में चोरों ने एक ही रात तोड़े 9 ताले, लाखों का सामान गायब, चौकी इंचार्ज बोले संदिग्ध है मामला

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :  घुघली थाना क्षेत्र के भुवनी गांव में गुरुवार देर रात चोरों ने एक मकान में 9 तालों को तोड़कर लाखों रुपए का सामान चोरी करने की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। घुघली कप्तानगंज मुख्य मार्ग पर भुवनी देशी शराब भट्टी के करीब हुई चोरी की इस घटना से घुघली पुलिस की सुरक्षा व्यस्था गंभीर सवाल खड़े हुए हैं। घटना की सूचना पर घुघली नगर चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचकर आस पास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं।  भुवनी गांव के टोला चुवनी निवासी रामलाल प्रसाद का मकान मंठ टोले पर देशी शराब भट्टी के पास है। मकान में पांच कमरे और बाहर दो दुकान के लिए कमरा बनाकर भाड़े पर दिया है। जिसमें एक कमरे में डीजे की दुकान और एक ऑटो पार्ट्स की दुकान है। बीती रात चोरों से सभी कमरों और दोनों दुकानों के नौ तालों को तोड़कर अज्ञात चोरों ने करीब एक लाख रुपए का सामन चुरा ले गए। रिहायशी इलाके में चोरों के दुस्साहस से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। 
इस मामले में घुघली नगर चौकी इंचार्ज रमेश वरुण ने बताया की मामले की जानकारी मिली है। तहरीर मिली है मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध लग रहा है। जांच पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल